स्ट्रांग रूम के मॉनिटरिंग हेतु सौंपा गया अधिकारियों को दायित्व

विज्ञापन 

स्ट्रांग रूम के मॉनिटरिंग हेतु सौंपा गया अधिकारियों को दायित्व

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

दुर्ग, 20 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत मतदान पश्चात् स्ट्रांग रूम श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी, भिलाई में ईव्हीएम/वीवी पैट मशीनों के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उक्त स्थल में सुरक्षा व्यवस्था निगरानी एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक निकुंज मो. 7646910755, 8717833848 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार मतगणना स्थल कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी के सहायक अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार पाटन के श्रीमती रीना साहू मो. 9981283344, नायब तहसील दुर्ग सुश्री ज्योत्सना वर्मा मो. 9644723855 एवं सहायक कार्यपालन अभियंता श्री शशीकांत वर्मा मो. 7746061880 को 20 से 22 नवम्बर तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं को आदान प्रदान करेंगे। इसी प्रकार सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार दुर्ग श्री ढालसिंह बिसेन मो. 9303285570, अधीक्षक, भू-अभिलेख दुर्ग श्री अजीत चौबे, उद्यान विकास अधिकारी श्री मुकेश वासनिक मो. 9926171139 को 23 से 25 नवम्बर 2023 तक तथा सहायक अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख दुर्ग श्री आदित्य कुंजाम मो. 9981584877, उप अभियंता नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग श्री संदीप पटेल मो. 9907164145 एवं उप अभियंता जल संसाधन विभाग श्री राजेन्द्र कुमार सोनी मो. 9301805200 को 26 से 29 नवम्बर 2023 तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं को आदान प्रदान करेंगे। इसी तरह नोडल अधिकारी के सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार धमधा श्रीमती कविता पटेल मो. 7999587670, सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख दुर्ग श्री आलोक शुक्ला एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग श्री बालकिशन साहू मो. 9926753510 को 30 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक मतगणना स्थल में सुरक्षा, व्यवस्था, निगरानी एवं सूचनाओं को आदान प्रदान करेंगे। कलेक्टर के आदेशानुसार अधिकारीगण अपनी सहायता के लिए ड्यूटी में सहायक के रूप में एक राजस्व निरीक्षक एवं एक पटवारी की ड्यूटी अपने स्तर से लगा सकते हैं।

विष्णु की पाती-आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

अम्लेश्वर 15 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर सीमा क्षेत्र के लगभग 290 से ज्यादा आवास लाभार्थियों के घर घर विष्णु की पाती का...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले में आज 268 जोड़े का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा

दुर्ग जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित विवाह कार्यक्रम की जानकारी कलेक्टर के द्वारा ली गई ।...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है