जिला स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता सत्र 2023-24 चयन ट्रायल का आयोजन हुआ।
पाटन : विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटन में जिला स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता सत्र 2023-24 चयन ट्रायल का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटन में संपन्न हुआ दो दिवसीय जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 19/07/2023 से 20/07/2023 तक आयोजित हुआ जिसमें बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
तीन ब्लाक,धमधा,पाटन दुर्ग के प्रतिभागी इस ट्रायल में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमे उद्घाटन समारोह के अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष माननीय भूपेंद्र कश्यप जी, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमंत देवांगन जी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन टी. आर.जगदल्ले सर जी भास्कर सावर्नी जी, कमलेश मिश्रा जी और संयोजक के रूप में श्रीमती प्रमिला चंद्राकर मैडम प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पाटन साथ ही अध्यक्ष सतनामी समाज संतराम कुर्रे उपस्थित रहे।
आयोजन के सफल संचालन के लिए संयोजक के रूप में ललित कुमार साहू पीटीआई कन्या शाला पाटन
विशेष सहयोग प्रतियोगिता के संचालन में हमें प्राप्त हुआ बीएसओ शकीला देवदास मैडम, मोहित साहू, सर नरेश साहू, सर शोलेंद्र साहू, सुनीता सोनी मैडम उषा श्रीरंगे सनत साहू सर हिमांशु साहू संतोष यादव, लोकेशसर विश्वकर्मा, हेमंत सर, भवानी शंकर, छाया ओमप्रकाश मैडम,यीतेश साहू सर, का इस प्रतियोगिता के संचालन में सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही समस्त व्यायाम शिक्षक एवं प्रभारी शिक्षकों का भी सहयोग रहा ।



