शासकीय प्राथमिक शाला कौही के बच्चों ने अपने कल्पना को दिया आकार
कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया विज्ञान पर्यावरण गणित से संबंधित माॅडल
बस्ता मुक्त दिवस पर बच्चों ने लगाया माॅडल प्रदर्शनी
शासकीय प्राथमिक शाला कौही में बस्ता मुक्त दिवस शनिवार 15 जुलाई को माॅडल प्रदर्शनी लगाया। जिसमें उनके कल्पना और आप-पास के देखें- सीखें हुए आकारों को माॅडल के रूप में साकार किया गया था। इसमें बच्चों ने कबाड़ के रूप में अनुपयोगी समझे जाने वाले वस्तुओं का उपयोग कर अन्य बच्चों के लिए अनुकरणीय व शिक्षादायी बना दिया।जिसमें कक्षा पांचवीं से एकांशु कामदेव मिल्का रानी ने घर, वेदप्रकाश खोमिका जल शोधन, मयंक बंदूक, कक्षा चौथी से मिनाक्षी नोमिका जलचक्र,मनीष मनी बैक,समीर ट्रक,नीरज गणना चक्र, तुषार आलमारी,जीवा दुकान, कक्षा तीसरी से गोपिका ने गुल्लक बनाया था।जिसे अवलोकनार्थ छत्तीसगढ़ कक्ष में प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर माॅडल प्रदर्शनी में शामिल सभी बच्चों को प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे शिक्षक भानूराम साहू शिक्षा मित्र टेमन निषाद ने पेन भेंटकर प्रोत्साहित किया।