* जिले भर के बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने पुलिस को दिए कड़े निर्देश…
* छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की जिला प्रशासन की कार्रवाई की सराहना, सौंपा धन्यवाद ज्ञापन…
दुर्ग: भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR (एसआईआर) कार्य के दौरान एक बीएलओ पर हुए हमले के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बूथ क्रमांक 117 के बीएलओ रूपेश कुमार पर 25 नवंबर को शराब के नशे में जावेद हुसैन ने हमला किया था। घटना को राष्ट्रीय महत्व के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाला मानते हुए आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
वहीं घायल बीएलओ को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बेहतर उपचार के निर्देश दिए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूपेश कुमार को बीएलओ कार्य से मुक्त कर उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गई है।
जिले में सभी बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। महिला कर्मचारियों के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर बीएलओ को उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन ने आश्वस्त किया कि शिक्षक एसआईआर जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और विस्तृत कार्ययोजना तैयार की।



