जिले में 24×7 चाइल्ड हेल्प डेस्क की स्थापना

विज्ञापन

दुर्ग ; भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले में चाइल्ड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

इस हेल्प डेस्क का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, दुर्ग द्वारा न्यू बस स्टैंड प्रतीक्षालय में रैन बसेरा के नीचे भूतल कक्ष क्रमांक-02 अनुसूचित जाति में किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

यह हेल्प डेस्क 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन (24×7) कार्यरत रहेगी, ताकि बच्चों के सर्वाेत्तम हित में त्वरित सहायता और संरक्षण उपलब्ध कराया जा सके।

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का मुख्य उद्देश्य 0-18 वर्ष के बच्चों को सुरक्षा और देखरेख उपलब्ध कराना है, जिन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता होती है। इस सेवा के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को आपात स्थिति में सहायता, पुनर्वास, परामर्श और सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से जिले में बाल सुरक्षा से संबंधित कार्यों को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाया जाएगा, जिससे किसी भी जरूरतमंद बच्चे को समय पर सहायता मिल सके।

युवा पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन के जन्मदिन पर पाटन भाजपाइयों ने दी शुभकामनाएँ

*वार्ड 01 के युवा पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन का जन्मदिन—पाटन भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी हार्दिक शुभकामनाएँ... पाटन : वार्ड क्रमांक 01 के ऊर्जावान एवं सक्रिय युवा...

सांकरा में घर–घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण, सरपंच रवि सिंगौर और भाजपा मंडल महामंत्री ने संभाला मोर्चा

* सांकरा में घर–घर SIR फॉर्म वितरण, सरपंच रवि सिंगौर की टीम कर रही मदद,भाजपा मंडल महामंत्री रवि सिंगौर के नेतृत्व में SIR सर्वे...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है