राधाकृष्ण की होली रासलीला में झूम उठे ब्राह्मण समाज के सदस्य

दुर्ग 09 मार्च : पूरे देश मे फाल्गुन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस वर्ष होली पर्व के पावन अवसर पर श्री राजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समाज, दुर्ग द्वारा भी दिनाँक 9 मार्च 2025 रविवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों महिला पुरुष युवाओं के बीच राधाकृष्ण की रासलीला भजन फूलों की होली का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सरंक्षक रामफल शर्मा लखन लाल शर्मा एवं सदस्यों के द्वारा अपने आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी राधाकृष्ण की पूजा अर्चना की गई
कार्यक्रम में होली मिलन, फूलों की होली, भजन, सम्मान समारोह, एवं होली की रासलीला जैसे विभिन्न आयोजन आयोजित किया गया यह आयोजन श्री परशुराम भवन, पुष्प वाटिका के पहले शिवनाथ नदी रोड, दुर्ग में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रसिद्ध भजन सम्राट हरगोपाल शर्मा प्रकाश शर्मा गिरधर शर्मा श्याम मित्र मंडल भाटापारा के द्वारा सुंदर एवं मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में पूजा अर्चना के पश्चात भजन प्रारंभ हुआ जिसमें गणेश वंदना से प्रारंभ करते हुए हनुमान जी शंकर भगवान राम जी के सुंदर मधुर गीत गाये।
समाज के योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि कार्यक्रम में जबलपुर की प्रसिद्ध पुनीत रासलीला लीला मंडली एवं डांस ग्रुप द्वारा राधाकृष्ण जी की होली की रासलीला का नृत्य प्रस्तुत किया गया।
भजन में छत्तीसगढ़ी फाग गीत राजस्थानी फाल्गुन गीत की सुंदर मधुर प्रस्तुति दी गयी, जिसमें फूलों की होली खेली गई अलग अलग फूल की खुशबू से पूरा कार्यक्रम स्थल महक उठा सभी उपस्थित सामाजिक गण झूम उठे
भजन के बीच कार्यक्रम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज के जो सदस्य वर्तमान नगर निगम, पंचायत सरपंच जनपद नगर पालिका एवं अन्य चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशी का सम्मान किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

सम्मान में दुर्ग जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पवन शर्मा भाटापारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अश्वनी शर्मा दुर्ग नगर निगम सभापति श्याम शर्मा बेमेतरा नगर पंचायत उपाध्यक्ष अशोक शर्मा राजनांदगांव में पार्षद बने आलोक श्रोती का सम्मान किया गया ये सभी समाज के सदस्य है,
कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने किया।

सम्मान के पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया सभी ने समाज को एक मोती की माला में बांधे रहने की बात कही अश्वनी शर्मा श्याम शर्मा पवन शर्मा ने निर्माणाधीन परशुराम भवन के लिए प्रदेश सरकार से मदद दिलाने की बात कही और आगे भी ऐसे आयोजन करने की बात कही।

कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सरंक्षक रामफल शर्मा लखन लाल शर्मा नंदकिशोर शर्मा राजेन्द्र शर्मा उमाशंकर शर्मा रमेश शर्मा सुरेश शर्मा अजय शर्मा प्रमोद जोशी बसंत शर्मा आशीष फुलबाज आनंद महाराज विजय शर्मा राकेश शर्मा राहुल शर्मा विकाश पुरोहित मोनू शर्मा घनश्याम जोशी दिनेश शर्मा गिरधर शर्मा राजेश शर्मा कमल शर्मा मनोज शर्मा सुजल शर्मा वाशु शर्मा मनीष शर्मा नरेंद्र शर्मा कमल शर्मा दीपक पंडा ओमप्रकाश जोशी आंनद शर्मा सतबीर शर्मा राजू पुरोहित मनदीप पंडा एवं सैकड़ों महिला युवा पुरुष उपस्थित हुए।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है