रानीतराई 01 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम कौही के सरपंच चुनाव को लेकर के जन भावनाओं के अनुरूप श्रीमती मनोरमा रमन टिकरिहा ने सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल किया है ।
आपको बता दें लगातार 10 वर्षों से गांव की सेवा कर रही है श्रीमती टिकरिहा। आदर्श ग्राम कौही में मूलभूत सुविधाओं से लेकर के आम नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार के योजना से लाभान्वित करने का काम लगातार श्रीमती मनोरमा टिकरिहा के द्वारा किया जा रहा है। जिसका फल स्वरुप आज ग्रामीण खुद समर्थन देकर के पुन: सरपंच पद के प्रत्याशी बनाया है जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है।