रानीतराई 31 जनवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 19 से जरवाय निवासी पूर्व सरपंच शिव साहू को कांग्रेस पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। श्री साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता और ग्राम पंचायत जरवाय के पूर्व सरपंच है। श्री साहू अपने क्षेत्र क्रमांक 19 के अंतर्गत आने वाले गृह ग्राम जरवाय सहित बोरेंदा, खर्रा, कौही में जनता के उम्मीदो पर खरा उतरने के लिए जनपद सदस्य पद हेतु मैदान में खड़े हैं ।श्री साहू के प्रत्याशी घोषित होने पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और कांग्रेस कार्यकर्ता एक जुटता के साथ श्री साहू को जीतने के लिए संकल्पित हैं।