कुम्हारी 11 दिसंबर। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल ने कुम्हारी में सोनकर समाज के भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 3 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से हुए अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
अपने उद्बोधन में भूपेश बघेल ने सोनकर समाज को बधाई देते हुए कहा कि यह सामाजिक भवन न केवल सोनकर समाज के लिए ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होगा। यह भवन एक ऐसी जगह पर बना है जहां पुरानी बस्ती और कॉलोनी दोनों ही स्थित हैं, इस तरह यह दोनों समुदायों को जोड़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सोनकर समाज अपनी मेहनत और लगन के लिए जाना जाता है। वे कृषि, विशेषकर सब्जी उत्पादन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कुम्हारी की सब्जी मंडी की सफलता में सोनकर समाज की अहम भूमिका है। यह मंडी न केवल कुम्हारी बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सब्जियों का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। सोनकर समाज शिक्षा के प्रति भी समर्पित है। इस समुदाय में दान की भावना बहुत गहरी है, जैसा कि बिन्नी बाई सोनकर के उदाहरण से स्पष्ट है। उन्होंने समाज के विकास के लिए लाखों रुपये दान किए हैं। सोनकर समाज की यह पहचान उनके पूर्वजों ने बनाई है और वर्तमान पीढ़ी इसे आगे बढ़ा रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाली पीढ़ी अपनी इस विरासत को संभालेगी। मुझे हमेशा सोनकर समाज का भरपूर समर्थन मिला है। इसी कारण मुझे कुम्हारी के कई वार्डों में एक तरफा जीत मिलती रही है जिसके लिए मैं समाज का आभारी हूं। उन्होंने परिसर वृक्षारोपण भी किया।
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने सिर्फ सोनकर समाज ही नही बल्कि अन्य कई समाज के लिए भवन दिया है। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने कुम्हारी को करोड़ो की सौगात देकर विकास के कार्य कराए। सोनकर समाज कुम्हारी राज के अध्यक्ष महेश सोनकर ने कहा कि सोनकर समाज आज प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है शिक्षा के क्षेत्र में सोनकर समाज के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। कार्यक्रम के अंत मे समाज के वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं विद्यार्थियों का जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किये हैं का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में राजेश्वर सोनकर, छन्नूलाल सोनकर, बल्ला राम , सोनकर, श्याम सोनकर, चंदन सोनकर, काशीराम सोनकर, मनहरण सोनकर, महेश सोनकर, मनहरण यादव, प्रमोद सिंह राजपूत, थनेश पटेल, प्रमोद चन्द्राकर, यूजेन्द्र साहू, ओम नारायण वर्मा, लेखराम साहू, श्रीमती जानकी ध्रुव, श्रीमती शांति टण्डन, श्रीमती लता खैरवार, श्रीमती ललिता ध्रुव, श्रीमती रीना साहू एवं श्रीमती गीतांजली साहू बड़ी संख्या में सोनकर समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अनिल सोनकर एवं आभार प्रदर्शन महेश सोनकर ने किया।