पाटन 08 दिसंबर : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम दैमार का पहला अग्निवीर चंदन यादव उम्र 20 साल पिता स्व.काशी यादव एवं माता अंजू यादव ने किया अपने गृह ग्राम दैमार का नाम रौशन किया।
आपको बता दें कि चंदन यादव अग्निवीर की कड़ी प्रशिक्षण के बाद आज अपने गृह ग्राम दैमार में आगमन हुआ जिसका मित्रों एवं ग्रामवासियों के द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया साथ ही जुलूस के रूप में गांव भ्रमण किया कराया।
चंदन यादव को बधाई देने शत्रुघ्न सालिक साहू, ईश्वरी वर्मा, मोहित विश्वकर्मा, कोमल यादव, नेम सिंह पंडरिया, टिमान साहू ,जीवन ठाकुर ,दुर्गेश पाटिल, अतुल प्रशांत, विजयकांत साहू ,गुलशन, प्रवीण, रिंकी, देवयानी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।