पाटन 20 सितंबर : बेलौदी बांध में सैकड़ो की संख्या में मरी हुई मुर्गियां फेकने से ग्रामीणों में काफी रोष है।जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है।
शुक्रवार की शाम बांध किनारे 150 से ज्यादा की संख्या में मरी हुई मुर्गियां बांध किनारे तैरते हुए मिली,जिसकी सूचना तुरंत जामगांव आर थाने में दी गई।
विदित है कि बेलौदी बांध में हर वर्ष प्रवासी पक्षी आते हैं मरी हुई मुर्गियों के झड़ने से होने वाले प्रदूषण से पक्षियों को भी खतरा हो सकता है साथ ही बांध में मछली पालन के लिए भी प्रदूषण से खतरा हो सकता है।
मुर्गियां किसकी है और किसने फेंकी है इसका अभी पता नही चला है।
इतनी ज्यादा संख्या में मरी हुई मुर्गियों के सड़ने से दुर्गंध और बीमारी भी फैलने की आशंका है आसपास के ग्रामीणों और मछली पालन करने वालों में भारी रोष व्याप्त है।ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वही मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य देव कुमार निषाद ने इस तरह के घटना की कड़ी निंदा की है उन्होंने कहा कि लगभग 500 नग मरे हुए मुर्गी को गांव के तालाब में लाकर डाला गया है जिसकी मौखिक रूप से शिकायत थाने में कर दिया गया है कल थाना जामगांव जाकर टी आई से मिलेंगे और लिखित में शिकायत कर अज्ञात व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही करने की मांग करेंगे।