तीज मिलन समारोह के तैयारी झीट परिक्षेत्र में हो रही है लगातार बैठक

विज्ञापन 

अम्लेश्वर 25 अगस्त  : तहसील साहू संघ पाटन के नेतृत्व मे 01सितंबर को होने वाले तीज मिलन समारोह का तृतीय वर्ष के सम्बंध मे झीट परिक्षेत्र के ग्राम महुदा मे बैठक सम्पन्न। सर्व प्रथम भक्त माता कर्मा के आरती उपरांत चर्चा चालु हुआ बैठक का संचालन करते हुए युगलकिशोर साहू ने सभी अतिथियो का स्वागत कराया गया। जिसके बाद परिक्षेत्र युवा संयोजक रुपेंद्र राजु साहू ने कहा कि युवाओ को समाज के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। आने वाले भविष्य है युवा जो युवा समाज के कार्यो से जुडकर रहता है निश्चित उनका भविष्य उज्जवल होता है। वह समाजिक अनैतिक कार्यो का शिकार नही होता।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

तत्पश्चात परिक्षेत्रीय  अध्यक्ष कल्याण साहू ने समाज को विस्तार से समाजिक चर्चा रखा उन्होने बताया कि तहसील साहू संघ पाटन के नेतृत्व मे विशाल कर्मा जयंती के आयोजन के साथ साथ युवा सम्मेलन और बेटी माईयो के लिए तीज मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजन होता है आप सभी के तिनके‌ तिनके सहयोग से ये सब विशाल कार्यक्रम सम्पन्न होता है पुरूष की उपस्थित तो निरंतर समाज मे होता रहता है लेकिन हमारे समाजिक बेटियों की उपस्थित कम होता है। इसी कारण उन सभी की मेल जोल हेतू तीज मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजन होता है जिसमे अनेक माता बहने अपनी कला के साथ समाजिक चर्चा का सहभागिता बनता है और बताया कि इस साल तहसील साहू संघ का विशाल कर्मा जयंती झीट परिक्षेत्र मे होना है जिसमे भी जोड़ा व अन्य क्षेत्र महत्वपूर्ण में सहभागिता जरूरी है इतना कहते हुए तीज मिलन समारोह मे आमंत्रण करते हुए अपनी बाते समाप्त की। बैठक का आभार प्रदर्शन गांव के युवा सरपंच श्री मनोज कुमार साहू ने की।

 फेसबुक से जुड़े 

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अध्यक्ष कल्याण साहू उपाध्यक्ष शुकदेव साहू, सरपंच मनोज कुमार साहू, प्रभारी श्रीमति गायत्री साहू ,गीता साहू, यशौमति साहू, मधु कांता साहू, सरस्वती साहू ,सचिव डोमन साहू, युगलकिशोर साहू ,देवनाथ साहू, गिरजानंद साहू ,वाशु साहू ,रामु राम साहू, शियाराम साहू, ब्रम्हा साहू, मीडिया प्रभारी परस साहू, राधे साहू, रामबिशाल साहू, जीधन साहू, सचेतक साहू, रमेशर साहू एवं स्थानीय साहू समाज के सभी लोगो की उपस्थिति रही।

विष्णु की पाती-आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

अम्लेश्वर 15 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर सीमा क्षेत्र के लगभग 290 से ज्यादा आवास लाभार्थियों के घर घर विष्णु की पाती का...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले में आज 268 जोड़े का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा

दुर्ग जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित विवाह कार्यक्रम की जानकारी कलेक्टर के द्वारा ली गई ।...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है