सेलूद में मनाई गई छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनी माता की पुण्यतिथि

विज्ञापन 

पाटन 12 अगस्त : ग्राम सेलूद में संत शिरोमणि मिनी माता की पुण्यतिथि मनाई गई ।मिनी माता का जन्म 15 मार्च 1916 को हुआ था। मिनीमाता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सीनियर लीडर थी। मिनी माता का वास्तविक नाम मीनाक्षी देवी था, लेकिन उनकी ख्याति मिनी माता के नाम से हुई l मिनी माता छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद हैं। वो 1955 के उपचुनाव को जीतकर पहली बार सांसद पहुंची थी। वो अविभाजित मध्यप्रदेश की अलग-अलग संसदीय सीट से सांसद निर्वाचित हुईं। राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा के कारण भी उनकी लोकप्रियता थी। उनकी समाज सेवा के कारण ही लोग उन्हें मिनी माता के नाम से पुकारते थे। मिनी माता ने सतनामी समाज के लिए कई सराहनीय काम किए है। उनके बातों को सर्व समाज ने स्वीकार किया और समाज सुधार की दिशा में कार्य किया। समाज में पिछड़ापन और छुआछूत जैसी तमाम कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। संसद में अस्पृश्यता बिल को पास कराने में मिनीमाता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बाल विवाह, दहेज प्रथा, गरीबी और अशिक्षा दूर करने के लिए भी मिनीमाता लगातार आवाज उठाती रहीं ।सामान्य और मध्मवर्गीय परिवार से होने के कारण छत्तीसगढ़ की जनता का मिनीमाता से सीधा जुड़ाव था। इसी वजह से प्रदेश की जनता उन्हें राजमाता जैसा सम्मान देती थी। छत्तीसगढ़ के लोग मिनीमाता से इतना प्यार करते हैं कि आज भी प्रदेश सरकार उनके सम्मान में हर वर्ष महिलाओं के विकास के क्षेत्र में काम करने वालों को मिनीमाता सम्मान देती है। छत्तीसगढ़ का विधानसभा भवन भी उनके नाम पर ही बना है। ग्राम सेलूद वासियो ने मिनी माता को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने लिए एकत्रित हुए और अपने अपने विचार रखते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा को आत्मसात किये।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा मध्यमण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू, सेलूद सरपंच खेमिन साहू, हूपेन्द्र साहू सचिव, रेणुका कुर्रे, रमेश देवांगन, गोविंद साहू, जयंत साहू, लवण बंजारे, टामन साहू, नरोत्तम साहू, रिखी राम सेन, सुरेंद्र बंछोर, नंदकुमार तिवारी, रामसिंग पठारी, भोज साहू, नंद ठाकुर, सुनीता सेन, भोज साहू, तुलेश्वरी साहू, सीता बंछोर, दिलेश्वरी देवांगन, होमा देवांगन, पीताम्बरी साहू, विमला साहू, दामनी धनकर, नारायणदास, गोपाल चंदेल, ओमप्रकाश साहू, शेष नारायण, भेष नारायण , शैल साहू, राजू देवांगन, लखन सेन, अशोक जैन, उमेश सिन्हा, चम्मन साहू, प्रकाश साहू, अशोक यादव, दिनेन्द्र जांगड़े, लक्षमण वर्मा, गोदावरी साहू, चित्ररेखा साहू, लोकेश्वरी वर्मा, शारदा वर्मा, मंजू साहू, देवला साहू, हठयारीन धनकर, तुलेश्वरी साहू, दीपिका साहू, कामिनी साहू, ललिता बनपेला, गायत्री यादव, सहित बच्चे और सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विष्णु की पाती-आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

अम्लेश्वर 15 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर सीमा क्षेत्र के लगभग 290 से ज्यादा आवास लाभार्थियों के घर घर विष्णु की पाती का...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले में आज 268 जोड़े का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा

दुर्ग जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित विवाह कार्यक्रम की जानकारी कलेक्टर के द्वारा ली गई ।...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है