रानीतराई 9 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम भंसूली(के)शीतला मंदिर में पंडित यंगेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार से 56 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया।शीतला मंदिर पहुंचे अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग ने पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि शांति की मंगलकामना कर हिंदू नव वर्ष की बधाई प्रेषित किए।
इस अवसर पर गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,डा के के साहू,रामनारायण मंडल,कमलेश साहू उपसरपंच,नीलमणी साहू पूर्व सरपंच,मिलन सेन,जनार्दन सेन,बिसहत निर्मल,महावीर निर्मल,दिलीप सेन,श्रवण बैगा,महिष साहू,कामता साहू, फेकुन धीमर,रामचरण साहू,जोहन यादव,परस तारक,नरेश देवांगन,मुरहा साहू,भानुप्रताप साहू,शिव निर्मल,बसंत साहू,बिसौहा साहू,चंद्रकांत साहू सहित शीतला समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।