(संतोष देवांगन) पाटन : शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में समाजकार्य विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, समाजकार्य के छात्र-छात्राओं ने इंटरशिप कार्यकम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं ने शासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं फिनाइल, साबुन, हैंडवाश, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया। वहीं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वरोजगार के महत्व क़ो बताया इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्वरोजगार पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों का कौशल विकास अनिवार्य है। इसी तारताम्य आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम की सफलता के लिए समाजकार्य विभाग क़ो बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए छात्र छात्राओं क़ो विभिन्न घरेलू उपयोग की सामग्री बनाने क़ो सिखने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि , भविष्य में स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते है। सभी विभाग अध्यक्षों ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने-अपने विचार रखे। समाजकार्य के प्राध्यापक राहुल चौधरी और अभिषेक वर्मा ने कच्चे सामग्री की उपलब्धता कहा से होगा इसकी जानकारी दिए। समाजकार्य के विद्यार्थियों ने छात्र छात्राओं क़ो प्रशिक्षित करते हुए उपयोगी समाग्री बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वहीं इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण बीएम साहू, डॉ. पुष्पा मिंज कार्यक्रम संयोजक डॉ वंदना धन्डोरे, प्रवीण जैन, डीके भारद्वाज, डॉ उगेंद्र कुर्रे, डॉ गौरव शर्मा, डॉ एसके भारती, अतिथि व्याख्याता चंद्रशेखर देवांगन, प्रीति यादव, मनमोहन, परमानन्द सिन्हा सहित एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राये उपस्थित थे।