क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने हमेशा तैयार – विजय बघेल।
तहसील साहू संघ पाटन में हुआ 8 लाख का भूमि पूजन बनेगा स्नानागार और शौचालय।
आज भूमिपूजन के प्रथम दिवस अनेक विकास कार्यों की रखी नींव।
सांसद विजय बघेल ने 2 करोड़ 60 लाख की राशि दी विकास कार्य की सौगात।
मनोज साहू
पाटन 4 अक्टूबर 2023 / विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम में विकास कार्यों की आज नींव रखी।प्रथम दिवस आज तहसील साहू संघ पाटन में स्नानागार एवं शौचालय निर्माण का भूमि पूजन ग्राम पंचायत सेलूद में सरस्वती शिशु मंदिर के पास कक्ष निर्माण का विधिवत भूमिपजन किया। इस दौरान जन संपर्क एवं जन संवाद कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनो से ग्राम विकास के कार्यों एवं केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए पारस्परिक चर्चा की।
सांसद श्री बघेल ने आज भूमिपूजन की प्रथम दिवस कहा की ढौर ग्राम अब संवार रहा है! पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौर में सांसद निधि से निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन की शुरुआत सेलुद, ढोर,देवादा, अरसनारा, पंदर, साहू सदन पाटन, ओग्गर तालाब पाटन,तरीघाट, केसरा, कौही, असोगा सहित ग्रामों में विकास कार्य की नींव रखी!
आगे श्री सांसद बघेल ने विधानसभा चुनाव को लेकर संवाद करते हुए सभी का विचार सुना। पाटन विधानसभा में परिवर्तन की लहर चल रही! देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गांव से लेकर शहर तक का विकास तेज गति से हो रहा है।
इस अवसर पर हर्षा चंद्राकर, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, लोकमनी चंद्राकर, खेमिन साहू,निक्की भाले,चंद्रिका साहू, दिव्या कलिहारी, दिनेश साहू, गंगादीन साहू,राजेश चन्द्रकार, राजा पाठक,अखिलेश मिश्रा,बाबा वर्मा, वेदप्रकाश वर्मा,रविशंकर साहू,रमेश देवांगन, लवन बंजारे, तारेन्द्र बंछोर, दुलारी यादव, हरप्रसाद अडील, रुपेश,हरीशंकर साहू,कमलेश, जयंत वर्मा,गोकुल देशलहरे, परीक्षित,पवन, बीरेंद्र, पोषण, राजेंद्र, हरि, राम विलास, प्रताप, हूलाराजू बसंत वर्मा, कुणाल शर्मा ,मोहन साहु नितेश तिवारी जतिन वर्मा,राजेश वर्मा बलराम साहू सहित भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।