पाटन: रानीतराई मे हेल्प एवं सर्व संस्था के द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब एवं निर्धन बच्चों को ग्राम पंचायत रानीतराई में बुलाकर 15 बच्चों को 8 नवंबर को स्वेटर प्रदान किया। इस इस अवसर पर ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन ग्रामीण राजा ठाकुर, तरुण देवांगन, संजू श्रीवास हिमांशी कोसिरिया और 15 बच्चे उपस्थित हुए। बच्चों ने स्वेटर को देखकर बहुत अपने आप को खुशी महसूस किया और ग्राम पंचायत निर्मल जैन के द्वारा इस संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। आगे भी इस प्रकार की संस्था के द्वारा जो भी कार्य हो वह गांव में करने के लिए प्रेरित किया। इस संस्था से जुड़े हुए विवेक जैन के द्वारा बताया गया कि जो हमारी संस्था है वह गरीब बच्चों को समय-समय पर जो भी कापी ,पुस्तक, स्वेटर और जितने भी गरीबों एवं निर्धन बच्चों का आवश्यकता की चीजों को समय पर निशुल्क प्रदान की जाती है। ग्राम पंचायत रानीतराई के द्वारा इस संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यापित किया।