रानीतराई : विकासखंड पाटन अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय रानीतराई की छात्रा देविका साहू कक्षा 9वी ने “CODE-A-THON’ प्रतियोगिता मे विजेता रही।दुर्ग जिले में केवल एक ही बालिका विजेता रही । आपको बता दें देविका साहू पिता नारायण साहू आदर्श ग्राम पंचायत कौही की निवासी है।जिसे छ.ग.के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के हाथों से संमानित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।यह कार्यक्रम “हिन्दूस्तान टाइम्स”की ओर से 5 अगस्त 2023 को रायपुर में आयोजित था ।
देविका साहू के”CODE-A-THON’ प्रतियोगिता मे विजेता ऐसे होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने देविका साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष भविष्य जैन भूपेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कौही के सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकारिहा ,ग्राम पंचायत रानीतरीई के सरपंच निर्मल जैन ,सदस्य भुनेश्वर विश्वकर्मा पप्पू वर्मा सहित अन्य पालक गण एवं संस्था के परिचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं उज्जवल भविष्य के साथ शुभकामनाएं दी है।