विद्या ज्योति हा. से. इ. मीडियम स्कूल में छात्र संगठन का चुनाव संम्पन्न

——————––—————————————–

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

विद्या ज्योति हा. से. इ. मीडियम स्कूल में छात्र संगठन का चुनाव संम्पन्न।

 फेसबुक से जुड़े 

कुम्हारी। विद्या ज्योति हा. से. इ. मी. स्कूल में छात्र संगठन का गठन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शाला ध्वज फहराकर किया गया। शाला प्रतिनिधि में हेड ब्वाय खिलेश साहू एवं हेड गर्ल श्रेया जायसवाल को बनाया गया। शाला के चारों हाउस में कैप्टन प्रतिनिधि का गठन किया गया। जिनमें ब्लू हाउस से कैप्टन रोहित यादव , अंशिका जायसवाल, वाइस कैप्टन आदित्य यादव , डिम्पल निषाद ग्रीन हाउस से कैप्टन कुश चावड़ा, शिल्पा सिंग, वाइस कैप्टन आर्यन यादव , शिवानी तिवारी, रेड हाउस से कैप्टन आदित्य शुक्ला , श्रेया मिश्रा, वाइस कैप्टन करण तिर्की / नवनीत कौर, एवं ऐलो हाउस से पी. ईशान , रानी हरपाल वाइस कैप्टन प्रियांसु सिंग , अंजलि प्रजापति का चयन किया गया। साथ ही साथ् कक्षा मानीटर 1ली से 12वीं तक का चयन किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं से कनिष्क सरकार/ राधा पटेल, 11वी से अनिकेत ठाकुर, जिया पटले, 10 वीं से विवेक सिंग राजपूत, सुजैन बाखला, 9वीं से समीर , अंजुमन, 8वीं से डिकेश , प्रमिला, 7वीं से शिवांग , प्रकृति, 6वीं से काव्य टॉक , कनिष्का 5वीं ‘अ’ से प्रत्युस , अनन्या 5वीं ‘ब’ से हितेश , निश्चल, 4वीं प्रिस , मनन्या, 3री से अरहान , प्रियांसी, 2री रेहान , ग्रेसी सिंह व 1ली से प्रशांत/ सिद्रा फातीमा चुने गए, विद्यालय के प्राचार्य रेवरेन्ट फादर लिगो मैथ्यु द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मॉनीटर बैच प्रदान कर अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का अनुशासन में रहकर पालन करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्राचार्य रेवरेन्ट फादर लिगो मैथ्यु द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। सभी गतिविधियों के अलावा पढाई में ध्यान केद्रित तथा विद्यालय की गरिमा को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। शपथ कार्यक्रम में सभी छात्र -छात्राए शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निलीमा पॉल , सिस्टर प्रिती ने किया।

विज्ञापन 

बाल विदुषी सुश्री क्षमानिधि के मुखारविंद से बहेगी शिव महापुराण कथा की अविरल धारा

रानीतराई 07 दिसंबर :  पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाकठेरा में साहू परिवार के द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा...

महाविद्यालय में”एड्स जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक का मंचन”

रानीतराई 07 दिसंबर:  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है