मोतीपुर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बटग में 6अगस्त को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में किया गया ।उक्त आयोजन में छत्तीसगढ़िया खेल गिल्ली ,भंवरा, खो खो, कबड्डी, बिल्सस, फुगड़ी,रस्साकशी इत्यादि खेलों में महिला पुरुष सहित बच्चे युवक-युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर अरविंद चौबे पूर्व सरपंच, जोहन लाल वर्मा ग्राम सभा अध्यक्ष ,गेंदु राम वर्मा अध्यक्ष कुर्मी समाज, वासु वर्मा अध्यक्ष युवा मितान क्लब, खोम लाल वर्मा कोषाध्यक्ष विवेक वर्मा हेमंत ठाकुर ,चारू वर्मा ,भूपेश यादव, हुलेशवर्मा ,भुनेश्वर ठाकुर, रति पटेल, तामेश यादव ,लल्लू निषाद, तरुण वर्मा सहित राजू राजू युवा मितान क्लब के साथ ही ज्ञान एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।