अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खम्हरिया मोतीपुर में 18 अगस्त को राजा गुरु बालक दास जयंती एवं जैत खाम में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। तत्पश्चात गुरु घासीदास बाबा के जयकारे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला गया आपको बता दें शोभायात्रा खम्हरिया मोतीपुर से निकलकर पाटन में सतनाम भवन में जाकर जैत खाम का पूजा अर्चना कर समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष संतराम कुर्रे ग्राम पंचायत सरपंच प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर शिवनाथ बंजारे , पवन डहरिया, बालाराम कोसरे, भगवान दास गणपत बघेल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सतनामी समाज के सामाजिक बंधु सहित महिलाएं उपस्थित रहे एवं ग्रामवासी भी बाबा गुरु घासीदास जी के शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए।