मुख्यमंत्री ने झीट में साहू समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने और संवारने का काम किया है: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

-मुख्यमंत्री ने झीट में साहू समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

अम्लेश्वर पाटन 02 अक्टूबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार ने बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा, तीज-त्यौहारों को संरक्षित एवं संवर्धित करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ी तीज-त्यौहारों को लोग आनंद और उत्साह के साथ एकजुट होकर मना सके, इसके लिए हमने राज्य के प्रमुख तीज-त्यौहारों पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति हमारी पहचान है। इसको सजाने, संवारने का काम हम सबको मिलकर करना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम झीट में आयोजित परिक्षेत्रीय साहू संघ के भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल और साहू संघ के पदाधिकारियों ने 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाले साहू समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण करते हुए कहा कि प्रदेश गांधी जी के दिखाये रास्ते पर आगे बढ़ते हुए विकास के नए आयाम गढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया गया है। अधोसंरचना विकास के साथ-साथ पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का काम भी हमने किया है। श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश के लोगों आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे किसानों, मजदूरों और महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव और खुशहाली आयी है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रीपा की स्थापना की गई है। प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया जा रहा हैं।

 फेसबुक से जुड़े 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश के सभी समाज के लोगों को सामाजिक भवन देने की बड़ी पहल की है। सामाजिक भवन होने से समाज के लोगों को सामाजिक कार्यक्रम के आयोजनों में सहूलियत हो रही हैं।

इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ,क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोरध्वज साहू, कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू,जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष रामबाई गजानंद सिन्हा,सरपंच ग्राम पंचायत झीट श्रीमती शशिकला सिन्हा, जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री नन्दलाल साहू, परिक्षेत्र साहू संघ झीट के अध्यक्ष कल्याण साहू, उपाध्यक्ष सुखदेव साहू,डोमन साहू, ग्राम पंचायत महुदा, के सरपंच मनोज साहू , मोहन साहू, युगल किशोर साहू, रोहित साहू, जीवन साहू ,राजू साहू, दुलारी साहू, गायत्री साहू, मीडिया प्रभारी पारस साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती सरिता नारायण साहू को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

सेलूद 07 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाही (फेकारी) के सरपंच प्रत्याशी श्रीमती सरिता नारायण साहू को मिल रहा...

जनता से सीधे संवाद में हिमांशु शर्मा ने कहा हर समस्या पर होगी त्वरित कार्यवाही

अम्लेश्वर 07 फरवरी: अमलेश्वर नगर पालिका चुनाव में हर प्रत्याशी अपनी अपनी जोर आजमाइश में लगा हुआ है इसी कड़ी में शिवसेना के युवा...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है