मनवा कुर्मी समाज पाटन राज ने लिया समाज हित में बड़ा निर्णय

मनवा कुर्मी समाज पाटन राज ने लिया निर्णय।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

रानीतराई : मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का आवश्यक बैठक कुर्मी भवन पाटन में शनिवार को कार्यवाहक राज प्रधान ओमप्रकाश वर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्णय किसी के निधन होने पर परिवार से दो कफन ससुराल पक्ष से दो कफन व कफन ग्राम इकाई से होगा बाकी जन पुष्प अर्पित करें। समाज के विधुर विधवा परित्यकया भी कुँवारे, कुँवारी से रीति रिवाज से विवाह कर सकते हैं ।

 फेसबुक से जुड़े 

निवास स्थान से अलग जगह विबाह कार्यक्रम करने पर ग्राम इकाई को भोज के स्थान पर निर्धारित राशी ग्राम इकाई को देय होगा। विवाह कार्यक्रम में डी जे,तेज आवाज में साउंड बॉक्स साथ बाजा पूर्णतः प्रतिबंधित है पालन नही करने पर दण्डात्मक कार्य वही समाज से किया जायेगा। विजातीय विवाह के समस्या को रोकने कठोर नियम बनाने। के विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। साथ ही समाज के महत्त्वपूर्ण योजना शुभम छात्र वृति के संबंध गहन चर्चा कर सुझाव हेतु एक पांच सदस्यी कमेटी बनाया गया।

सामाजिक भवन के सुरक्षा आदिपर सी सी कैमरा लगाने का निर्णय लिया।सामाजिक प्रकरणों का निराकरण सामाजिक जनों ने किया। समाज ने छात्रों के मार्गदर्शन हेतु जुलाई में कैरियर गाइडनेश कार्य शाला लगाने जिसमे सभी समाज के छात्रों को शामिल करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में ओमप्रकाश वर्मा राजप्रधान जवाहर वर्मा पूर्व राज प्रधान, मेहत्तर वर्मा, पूर्व राजप्रधान केदार कश्यप , पुरेन्द्र वर्मा,रूपेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, महेंद्र वर्मा ,युगल आडिल, ललित बिजोरा, कामिनी धुरंधर, रंजना वर्मा, अशोक बंछोर, वीरेंद्र बंछोर, ईस्वर वर्मा, छन्नूलाल वर्मा, दुष्यंत वर्मा,कामिनी, लता, रश्मी, पुष्पा वर्मा होरी लाल वर्मा,शेखर वर्मा ,भारत वर्मा, इन्द्र कुमार वर्मा, सहित समाज के समस्त पदाधिकारी क्षेत्र प्रधान ग्राम प्रमुख गण महिला कार्य कारिणी, युवा कार्य करणी, सहित बडी संख्या में सामाजिक गन उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

डोर टू डोर पहुंच रहे मतदाताओं के बीच पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू

अम्लेश्वर 06 फरवरी : नगर पालिका अम्लेश्वर के नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू को मिल रहा है...

गनियारी लोककला महोत्सव में प्रदेश भर के 400 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे

भिलाई 06 फरवरी : गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति के द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से *गनियारी लोक कला महोत्सव* का आयोजन...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है