मुख्यमंत्री की योजना का लाभ श्रमिक कार्डधारी को लगातार लाभ पहुंचाने का कार्य श्रमिक अध्यक्ष मनोज साहू के द्वारा किया जा रहा है।
भवन निर्माण श्रमिक संघ पाटन के अध्यक्ष मजदूर नेता मनोज साहू का अनोखापहल।
अम्लेश्वर: भवन निर्माण श्रमिक संघ पाटन के अध्यक्ष मजदूर नेता मनोज साहू सरपंच ग्राम पंचायत महुदा ने ग्राम जमराव के विकलांग युवक को व्यवसाय के लिए नगद आर्थिक सहयोग किया आपको बता दे पाटन के गरीबो का मसीहा बन कर उभरा है मनोज साहू जो भवन श्रमिक संघ पाटन के अध्यक्ष है इसी क्रम में पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के जन्म दिवस पर 500 से अधिक गरीब स्कूली बच्चों को जूता मौजा, बेल्ट टाई वितरण किया था। और इस वर्ष 200 सौ से अधिक गरीब स्कूली बच्चों का एडमिशन पीस भर बच्चों के माता पिता का सहयोग करते है।
श्री साहू ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से चर्चा करते हुए बताया कि श्रमिक संघ के अध्यक्ष बनने के बाद लगातार चॉइस सेंटर के लड़कों से जान पहचान बनते गया और प्रत्येक गांव में छत्तीसगढ़ सरकार के योजना का लाभ लोगों को देने का कार्य करते आ रहे हैं जैसे श्रमिक कार्ड बनाना और लोगों को मुख्यमंत्री की योजना का लाभ बच्चों से लेकर के युवा और बुजुर्गों को महिलाओं को इसकी जानकारी देकर लाभ पहुंचाने का काम किया है।