श्री विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर भरत वर्मा ने की अपने धर्म पत्नी एवं परिवार सहित भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजा।
अम्लेश्वर: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले गांव पाहंदा (अ) के निवासी भरत वर्मा अपने निवास स्थान में अपने सहयोगी कर्मचारीयो के साथ एवं अपने धर्म पत्नी के साथ विधि विधान से भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजा अर्चना किया पंडित मनीष पांडे के द्वारा विधि विधान से पूजा संपन्न कराया गया एवं श्री वर्मा के निवास स्थान में भगवान श्री विश्वकर्मा विराजमान हुए। श्री वर्मा ने अपने समस्त सहयोगियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी को मिठाई का डिब्बा दिया गया। कार्यक्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष संजय यदु प्रमुख रूप से श्री वर्मा निवास में उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर महेंद्र बंजारे, जितेंद्र यादव, चंदू यादव, धर्मेंद्र यदु,पीतांबर ठाकुर , खोमेंद्र निषाद ,अंगद नेताम, पिंटू विश्वकर्मा, राजा साहू, महेंद्र चौहान, चंदू ठाकुर, पोषण वर्मा, आलोक वर्मा, आरके साहू, रोहित ठाकुर,खोम लाल निषाद ,आशीष ठाकुर, डोलेंद्र ठाकुर, छन्नू साहू, जितेंद्र यादव, सेनिश लोहार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।