शासकीय प्राथमिक शाला कौही में बाल कैबिनेट गठित
तुशाल बने शाला नायक और खोमिका बनी उप शाला नायिका
बाल कैबिनेट के माध्यम से बच्चे निभाएंगे स्कूल में जिम्मेदारी
शासकीय प्राथमिक शाला कौही में बस्ता मुक्त दिवस पर शनिवार 15 जुलाई को बाल कैबिनेट का गठन कर बच्चों को स्कूल की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बाल कैबिनेट में शाला नायक तुशाल,उप शाला नायिका खोमिका, मध्यान्ह भोजन प्रभारी दीक्षा,भावेश, बागवानी प्रभारी एकता,नीरज, स्वच्छता प्रभारी चांदनी,एकांशु, सांस्कृतिक प्रभारी जमुना,रोहण,खेल प्रभारी भवानी, कामदेव, पेयजल प्रभारी लक्ष्मी, वेदप्रकाश, अनुशासन प्रभारी मिल्का रानी, मयंक।
इसी तरह से कक्षा नायक और उप कक्षा नायक में कक्षा पहली में धीरज,योगित,कक्षा दूसरी में पुष्पेंद्र, वीणा, कक्षा तीसरी में नीलकंठ, दीक्षा, कक्षा चौथी में समीर,रूबी, कक्षा पांचवीं में हार्षिक, मिनाक्षी ।
इस दौरान प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे शिक्षक भानूराम साहू एवं शिक्षा मित्र टेमन निषाद ने बाल कैबिनेट को उनके कार्य एवं जिम्मेदारी का बोध कराते हुए आदर्श विद्यालय के संकल्पना को पूरा करने में योगदान देने प्रेरित किए।