जामगाँव (एम): पाटन विकास खंड के शासकीय हाई स्कूल बटंग मे शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर वृहद् वृक्षारोपण तथा निशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत कक्षा नवमी के 25 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि बच्चों को सायकल मिलने से स्कूल आने जाने मे सुविधा होगी जिससे शाला की उपस्थिति बढ़ेगी तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही बच्चों को कड़ी मेहनत से पढ़ाई करके देश प्रदेश के विकास मे सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया. इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया गया।इसी प्रकार पेड़ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसे सरंक्षित करना हम सभी की अनिवार्य जिम्मेदारी होनी चाहिए।
इस अवसर पर सायकल वितरण मे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललित सिन्हा, अरविन्द चौबे,दिलीप दास बैरागी, तुलाराम नायक संस्था के प्राचार्य श्रीमती के राजश्री राव, व्याख्याता अमित शुक्ल, संजय दास, श्रीमती बबिता देवगढें, भारती वर्मा,पूर्णिमा ठाकुर संकुल समन्वयक ब्रम्हा नन्द नायक,पंकज चंद्राकर कृष्ण कुमार शर्मा, , लोमन साहू, श्रीमती राज श्री डोंगरे, भुवनेशरी चंद्राकर सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे l