अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में प्रीमियर लीग प्रथम सीजन 2023 का हुआ आयोजन आपको बता दे कि पाहंदा प्रीमियम लीग प्रथम सीजन में कुल चार टीमों ने भाग लिया।
जिसमे विजेता क्रिकेट किंग, कप्तान श्री गौकरण यदु।
उप विजेता टीम की कैप्टन इलेवन, कैप्टन श्री रोहित साहू।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम द बॉस 11 कप्तान श्री नरेंद्र वर्मा।
चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम सुपर किंग इलेवन, कप्तान श्री गजेंद्र साहू
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य अतिथि बतौर हमारे बीच में उपस्थित रहे भरत लाल वर्मा, प्रतीक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रितेश दुबे, श्री धनेश्वर यदु, भरत साहू, पवन साहू
एवं इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच थे श्री अरुण साहू, मैन ऑफ़ द श्री श्री संजय वर्मा, बेस्ट बैट्समैन श्री सूर्यकांत आडिल, बेस्ट बॉलर श्री संतु निषाद, बेस्ट फील्डर श्री रोहित कुमार साहू, बेस्ट विकेट कीपर श्री अंगेश बंजारे, बेस्ट अंपायर श्री प्रदीप साहू बेस्ट अंपायर श्री विकास ठाकुर एवं बेस्ट कॉमेंटेटर श्री कीर्तन वर्मा रहे।