धर्म को नीचा दिखाने वाले तत्वों को पाटन की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी-हर्षा लोकमणी

राजनीति के चलते अपने धर्म को नीचा दिखाने वाले तत्वों को पाटन की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी-हर्षा लोकमणी

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के एक ट्वीट के माध्यम से दिए गए बयान को कांग्रेस मुद्दा बना रही है और जगह जगह उसका पुतला फुंकने की बात कह रही है। मगर इन्ही कांग्रेसियो की संवेदना तब क्यों नहीं जागती, जब कांग्रेस नीत आईएनडीआईए गठबंधन के नेता सनातन धर्म की तुलना एड्स व कोरोना जैसे बीमारियों से करती है। क्या इस क्षेत्र के कांग्रेसियों को अपने सनातनी होने पर गर्व नहीं है?
जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने एक बयान जारी कर कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री डीएमके नेता एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि ने सनातन धर्म को मिटाने की खुले मंच में घोषणा की। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने भी उनके बयान का समर्थन किया। बात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि डीएमके संसद ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना ऐडस, कोरोना जैसे बीमारियों से कर दी। आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल नेताओं के उक्त बयानों ने हर एक सनातनी का दिल दुखाया। मगर कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रही। श्रीमती चंद्राकर ने पूछा कि विपक्षी गठबंधन के बयान पर कांग्रेस चुप क्यों है? अब कांग्रेस की संवेदना कहां मर गई । जब सनातन धर्म पर खुले आम आक्षेप लगाया जा रहा है और आईएनडीआईए
गठबंधन के लोग सनातन को मिटा देने की बात कर रहे हैं तो क्या कांग्रेस उनकी बातों का समर्थन करती है। स्थानीय कांग्रेस अजय चंद्राकर के उस बयान पर बड़ा विरोध जता रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि पुरातात्विक खुदाई में पाटन क्षेत्र में पासा मिला हैं । इससे लगता है कि पूर्व कल से ही पाटन के लोग जुआ और पासा जैसे खेलों में रुचि लेते रहे हैं । यह एक सामान्य बयान था जबकि डीएमके नेता और कांग्रेस के नेता ऐसे ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे आम सनातनी का हृदय विदीर्ण को चला है। आज कांग्रेस बताएं, क्या वह सनातनी को मिटा देने का बयान देने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस सनातन धर्म की तुलना ऐडस, कोरोना हैजा जैसे रोगों से करने वालों के साथ खड़ा है?
हर्षा लोकमणि चंद्राकर ने कहा कि सनातन का इतिहास 10 हजार सालों से भी पुराना है। यह एक धर्म नहीं, बल्कि जीवन पद्धति है। आज पूरी दुनिया इसे स्वीकार कर रही है ।दूसरी ओर कांग्रेस सनातन का विरोध कर न जाने क्या दिखाना चाहती है ।जबकि छत्तीसगढ़ के लोगों के रग रग में सनातन रचा बसा हुआ है ।उन्होंने कहा कि राजनीति के चलते अपने धर्म को नीचा दिखाने वाले तत्वों को पाटन क्षेत्र की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। आने वाला समय बतायेगा कि पाटन क्षेत्र की जनता सनातन के अपमान को सहन नहीं कर सकती। हमें अपने सनातन होने पर गर्व है, गर्व होना चाहिए और गर्व रहेगा। कई विदेशी आक्रांता इस भारत भूमि पर आक्रमण करने आए सनातन को मिटाने का प्रयास किया लेकिन इतिहास गवाह है कि सनातन को मिटाने वाले आज खुद मिट गए और सनातन चिर स्थाई प्रवाहमान बना हुआ है। अगर कांग्रेसी अजय चंद्राकर का एक भी जगह पुतला जलाती है तो भाजपाई भी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला फूंकने में पीछे नही रहेंगे।

 

सामाजिक युवाओ की एकता ही सामाज को नई दिशा प्रदान करेगा /सुरेश सिंगौर

करन साहू,रायपुर 27 जुलाई । अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी एवम लोधेश्वर महादेव पूजा अर्चना कर प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष...

तहसील साहू संघ पाटन में सम्मानित हुए, डॉक्टर यमंक कुमार साहू

करन साहू, रानीतराई 27 जुलाई :  तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थनीय साहू समाज रानीतराई के सदस्य डॉक्टर हिमाचल साहू के सुपुत्र डॉक्टर यमंक...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है