अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जामगांव (एम) चंदूलाल चंद्राकर फाउंडेशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन 9 एवं 10 सितंबर को किया गया है आपको बता दें कार्यक्रम को शुभारंभ मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं ओएसडी आशीष वर्मा के मुख्य अतिथि में होगा जहां आयोजित राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता को देश के विभिन्न राज्यो से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है महाराट्र,ओडिशा , मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, हरयाणा ,तक कि टीम के प्रतिनिधि आयोजक मंडल के पास दूरभाष एवं उपस्थिति के माध्यम से जामगांव (एम) में अपना प्रतियोगिता में खेल दिखाने के लिए बहुत ही आतुर नजर आए। जिससे जामगांव और आस पास के लोगो में उत्साह का माहौल व्याप्त है और भिलाई, दुर्ग, पाटन, रायपुर, अभनपुर, अमलेश्वर के खेल प्रेमियों को बेसब्री से इस दिन का इन्तेजार है। उक्त जानकारी चंदूलाल चंद्राकर फाउंडेशन कबड्डी प्रतियोगिता के सदस्य योगेश चंद्राकर ने दी है ।
जामगांव (एम) में कबड्डी खेलने देश के विभिन्न राज्यों से आएंगे कबड्डी टीम
विज्ञापन

