आदर्श ग्राम कौही के महिलाओं ने नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है ।
हम सुधरेंगे तब युग सुधरेगा के तर्ज पर नशा मुक्ति अभियान महिलाओं के द्वारा चलाया जा रहा है।
रानीतराई : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले आदर्श ग्राम कौही में जन कल्याण समिति द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत गाँव की मुख्य गली में नशा मुक्ति नारा के साथ महारैली निकाली गई।जिसमें गांव की महिलाएं एवं पुरूष बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
जहां जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पंच राम साहू ,उपाध्यक्ष रीति बाई साहू ,सचिव विजय साहू , सदस्य रामकिशुन निषाद, अंकालू साहू ,कमल साहू, डॉ एम एल चंद्राकर, रामसिंह साहू ,ईश्वर साहू, फुलेश्वरी ठाकुर ,भगवन्तिण ठाकुर, सत्या मारकंडे, खोमिन साहू, लीला बाई, आसो बाई, तीज बाई देवांगन, कीर्तन साहू, सविता साहू, कुमारी मारकंडे, सावित्री ठाकुर, प्रभा ठाकुर, ठगिया धनकर आदि मौजूद रहे।