महुदा मे हुआ जय माँ कारोकन्या रिकार्डिंग डांस ग्रुप का भव्य आयोजन
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री सिध्द विनायक गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान मे भव्य रिकार्डिंग डांस कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पुजा अर्चना उपरांत प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष संजय यदु रहे। विशेष अतिथि युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमीत चंद्राकर, सेक्टर प्रभारी युगलकिशोर साहू, परस राम साहू रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच मनोज साहू ने किया।
उपस्थित अतिथियों का स्वागत सतकार, साल श्री फल से सम्मान कीया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जय माँ कारोकन्या का भव्य रिकार्डिंग डांस प्रारंभ हुआ तत्पश्चात एक बजे के बाद शरद पूर्णिमा के अवसर पर लोगो मे खिर वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संजु साहू दिलीप साहू करन साहू केशव निर्मलकर छबी विश्वकर्मा डिगेश्वर चक्रधारी भुषण पटेल तीजू पटेल गोपी सिंहा कुंदन सिंहा गोपी चक्रधारी उगेश साहु पोषण सेन दिपक साहू एवं ग्राम वासी गण रहे।