कुर्मी गुंडरा में होगा 7 तारीख को विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवम भूमिपूजन
रानीतराई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा छेत्र के ग्राम पंचायत कुर्मीगुंड्रा में सात अक्टूबर को दोपहर दो बजे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवम भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न होगा सरपंच पार्वती आडिल ने बताया की
आदिवासी सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कछ एवम किचन शेड सामुदायिक भवन साहू सदन में डोम शेड निर्माण सामुदायिक भवन भूमिपूजन प्राथमिक साला परिसर मंच में डोम शेड सरस्वती मंच लोकार्पण बकरी प्रजनन इकाई केंद्र
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक दो एवम चार टाइल्स फिटिग एवम अहाता निर्माण शीतला मंदिर प्रांगण में टाइल्स एवम रेलिंग फिटिंग शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक साला के सभी कमरों में टाइल्स फिटिंग लोकार्पण एवम सामुदायिक भवन कोसरीया यादव समाज सामुदायिक भवन धीवर समाज शासकीय उचित मूल्य दुकान
वार्ड क्रमांक एक मकसूदन के घर से सेवा साहू के घर तक वार्ड क्रमांक दो सूदशन साहू के घर से खूबचंद साहू नेतु साहू के घर से मया पटेल वार्ड क्रमांक तीन मुख्य मार्ग से कृष्णा साहू घर तक वार्ड चार में मुख्यमार्ग से योग्य पटेल घर तक वार्ड पांच में मुसनू यादव के घर से नवल घर तक एवम पटेल पारा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक दो से नारायण पटेल घर तक सिमेंटीकरण भूमिपूजन आशीष वर्मा मुख्यमंत्री जी के ओ एस डी अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग दुर्गा कमलेश नेताम सभापति जिला पंचायत दुर्ग राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगाव आर रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग वंदना वर्मा जनपद सदस्य जनपद पंचायत पाटन सोहन जोशी जोन प्रभारी हूला राम वर्मा सेक्टर प्रभारी पंचगण एवम समस्त ग्रामीण जानो की उपस्थिति में संपन्न होगी।