अम्लेश्वर: नगर पालिका परिषद अमलेश्वर अंतर्गत वार्ड अमलेश्वरडीही में पेयजल हेतु बोर खनन का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री नंदिनी पठारी एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष उमेश साहू के द्वारा श्रीफल तोड़कर किया गया।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के अनुशंसा से पेयजल की व्यवस्था के लिए नगर में आम नागरिकों के समस्या को देखते हुए सुविधा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में बोर खनन कर वार्ड वासियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया गया।
इस अवसर पर युवा नेता धर्मेंद्र साहू, खिलेश्वर चक्रधारी, निर्मला साहू, गिरधर साहू, सत्तू कौशल, ओमेश्वर साहू,भागी राम साहू, एवं समस्त नगरवासी अम्लेश्वरडीह मौजूद रहे।