गांव के युवा पंच मोरध्वज साहू का रहा अहम भूमिका।
ग्राम पंचायत अचानकपुर में जश्न का माहौल।
ग्राम पंचायत अचानकपुर में सरपंच के खिलाफ अविश्वास में सरपंच रहे विजयी।
सेलुद : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अचानकपुर में आज सरपंच हेमंत ठाकुर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ जहां हेमंत ठाकुर के पक्ष में पंच खड़े हुए नजर आए और अविश्वास प्रस्ताव पर सरपंच ने विजय हासिल की है आपको बता दें ग्राम पंचायत अचानकपुर के पंचों ने विगत दिनों एसडीएम कार्यालय जाकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिसेमें आज कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने विश्वास प्रस्ताव कराया जिसमें सरपंच हेमंत ठाकुर विजय हासिल की ।वही पंचों ने पुन: सरपंच के ऊपर विश्वास जताते हुए उन्हें समर्थन कर सरपंच पद पर बने रहने के लिए सरपंच के पक्ष में मतदान किया ग्राम पंचायत के युवा सरपंच मोरध्वज साहू का रहा अहम भूमिका।
वही सभी पंचों ने सरपंच हेमंत ठाकुर को विजय होने पर बधाई प्रेषित किया बधाई देने वाले पंचों के नाम मोरजध्वज साहू ( पंच ),देवा मानिकपुरी, देवानंद साहू, तोषण निर्मल, प्रताप साहू, किशोर निर्मल , हेमचन्द निर्मल,कुलेश्वर ,दानी साहू,सत्या,नीरज,किशन, राजू यादव,मिनेश,सुखराम, राजा राम,बहल,दीपा निर्मल (पंच),गोपी साहू,अमित,पिताम्प्बर, कमता,नरेश साहू,कमता,पंचू, जनक वर्मा ने बधाई देकर खुशी जाहिर की है।