अचानकपुर में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लगी विजयी की मुहर पंचों ने जताया फिर से सरपंच पर भरोसा

गांव के युवा पंच मोरध्वज साहू का रहा अहम भूमिका।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

ग्राम पंचायत अचानकपुर में जश्न का माहौल।

 फेसबुक से जुड़े 

ग्राम पंचायत अचानकपुर में सरपंच के खिलाफ अविश्वास में सरपंच रहे विजयी।

सेलुद : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अचानकपुर में आज सरपंच हेमंत ठाकुर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ जहां हेमंत ठाकुर के पक्ष में पंच खड़े हुए नजर आए और अविश्वास प्रस्ताव पर सरपंच ने विजय हासिल की है आपको बता दें ग्राम पंचायत अचानकपुर के पंचों ने विगत दिनों एसडीएम कार्यालय जाकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिसेमें आज कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने विश्वास प्रस्ताव कराया जिसमें सरपंच हेमंत ठाकुर विजय हासिल की ।वही पंचों ने पुन: सरपंच के ऊपर विश्वास जताते हुए उन्हें समर्थन कर सरपंच पद पर बने रहने के लिए सरपंच के पक्ष में मतदान किया ग्राम पंचायत के युवा सरपंच मोरध्वज साहू का रहा अहम भूमिका।
वही सभी पंचों ने सरपंच हेमंत ठाकुर को विजय होने पर बधाई प्रेषित किया बधाई देने वाले पंचों के नाम मोरजध्वज साहू ( पंच ),देवा मानिकपुरी, देवानंद साहू, तोषण निर्मल, प्रताप साहू, किशोर निर्मल , हेमचन्द निर्मल,कुलेश्वर ,दानी साहू,सत्या,नीरज,किशन, राजू यादव,मिनेश,सुखराम, राजा राम,बहल,दीपा निर्मल (पंच),गोपी साहू,अमित,पिताम्प्बर, कमता,नरेश साहू,कमता,पंचू, जनक वर्मा ने बधाई देकर खुशी जाहिर की है।

 

सामाजिक युवाओ की एकता ही सामाज को नई दिशा प्रदान करेगा /सुरेश सिंगौर

करन साहू,रायपुर 27 जुलाई । अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी एवम लोधेश्वर महादेव पूजा अर्चना कर प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष...

तहसील साहू संघ पाटन में सम्मानित हुए, डॉक्टर यमंक कुमार साहू

करन साहू, रानीतराई 27 जुलाई :  तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थनीय साहू समाज रानीतराई के सदस्य डॉक्टर हिमाचल साहू के सुपुत्र डॉक्टर यमंक...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है