जामगांव आर 18 जनवरी : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासींग में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारद साहू अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण पाटन ने किया। अध्यक्षता श्रीमती रेवती साहू सरपंच ग्राम पंचायत खोला ने किया।
विशेष अतिथि के रूप में सोनसाय साहू पंच रहे।
मैच का शुभारंभ में नारद साहू ने बैट उठाकर जबर्दस्त बैटिंग किया और कहा खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना खिलाड़ी का पहचान है हार जीत तो लगा रहता है।खेल से तन मन की वृद्धि होती है।
इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मेंद्र बंजारे ,उपाध्यक्ष नरेंद्र नवरंगे, सचिव बिजेंद्र गेंद्रे,शिव जांगड़े, सुमित डहरे,किशोर कुमार,जयचंद नवरंगें ,वेदप्रकाश, उपेंद्र, तोमेंद्र, लोकेश्वर, अरीन, दीपेश,खिल्लू,अजय, सोमू, पूनमचंद, बिजेंद्र,संजू, दादु,भुवन, संजय,युवराज,संजय साहू, राजेन्द्र,चेतन,ओंकार,धलेंद्र, अनेश्वर, विक्की, कृष्ण साहू,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।