जामगाँव आर – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम नवागांव बी मे हरेली तिहार के उपलक्ष्य मे किया गया पौधारोपण जिसमे प्रण लिया गया की हम पेड़ को लगाएंगे और उसकी देखभाल स्वयं करेंगे।
इस अवसर जयप्रकाश साहू, नीलकंठ यादव,खोरबाहरा विश्वकर्मा,सोहन साहू,नोतन , टिकेश ,पुरण, विसु ,लव ठाकुर, एनु यादव, धर्मेंद्र,विनोद,टिकेश्वर, उमेश यादव द्वारा 8 महुआ, 5पिपल, 2 बरगद का पेड़ लगाया गया और उसकी रक्षा की जिम्मेदारी भी युवाओं ने ली गई।