हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 में कुम्हारी के समस्त विद्यालयों का परिणाम उत्कृष्ट रहा

कुम्हारी । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 में निजी विद्यालयों में विद्या दीप पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) कुम्हारी का परिणाम उत्कृष्ट रहा । हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 97% एवं हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 95.20% अंक प्राप्त कर छात्रा दिलेश साहू ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । 95% के साथ कुमकुम देवांगन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । चंद्रकांत सिन्हा ने 91.33%, ईशा यादव ने 88.50%, हिमायनी पटेला एवं आरती सिंह ने 87.33% अंक राहुल यादव ने 82.17% अंक प्राप्त किए । कुल 30 छात्र छात्राओं में 22 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

इसी प्रकार हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय से कुणाल लहरे ने 77% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । सूरज गेंद्रे ने 75.2% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 74% अंक प्राप्त कर लेखराज सोनकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वाणिज्य संकाय में 72.4%अंक प्राप्त कर रियांका साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।70.2% अंकों के साथ मुस्कान यादव एवं सारिका सेन ने दूसरा स्थान विद्यालय में प्राप्त किया। कक्षा 12वीं में 17 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे एवं सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।

विद्यालय कि बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शाला शिक्षण समिति के संस्थापक श्री बी.आर. सोनकर, संचालक श्री रामेश्वर सोनकर प्राचार्य श्रीमती विभा सोनकर विद्यालय के परीक्षा प्रभार सुश्री हीरा साहू, मनोज साहू,जया जॉन,पूजा वर्मा ,त्रिदीप जना, देवकरण कंवर,मोहन ताम्रकार भुनेश्वरी साकार, मनीषा पटेल ,नीमा सोलंकी, चुन्नी साहू, डी स्नेहा ,देबाश्री दास,प्रियंका लाकरा, मोहनी साहू , मानसी निर्मलकर,असगरी अंजुम नर्मदा सर्वा ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। इसी प्रकार विद्या ज्योति हायर सेकेण्डरी इंग्लिश मिडियम स्कूल कुम्हारी का हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा जिसमें कक्षा 10वीं से 1 अंक से कु. विधी देवांगन मेरिट सूची से चूक गई। वे गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त कर 97% लेकर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के लगन कठोर मेहनत से सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक लेकर नगर एवं शाला का नाम रोशन किया। कक्षा 10वीं से द्वितीय प्रज्जवल देवागंन 94.5% तृतीय महक तिवारी 90.5% अन्य नव्या मनचानी 89.5%. मुस्कान शर्मा 89.16% दिशा दिक्षित 88.33% F + वासिनी सोनकर 86.66% महविश शाहीद 86% सुजैन बखला 87.33% इशिका मनहरे 85.3% कार्तिक पटेल 86.83% आदित्य खेलवार 84.8% जान्हवी राजवानी 84.3% गीतांलली पटेल 83.3%, भावना महिलांग 81.2% प्राप्त किये। कक्षा 12वीं से A वाणिज्य संकाय राधा पटेल 88% कक्षा मे प्रथम इशा तेलंग 83.2%, द्वितीय एवं श्रेया जायसवाल 82. 8% तृतीय। विज्ञान संकाय से श्रेया मिश्रा 80.2% गणित संकाय से पलक जसवानी 78% प्राप्त कर + शाला नाम रोशन किया। विद्या ज्योति हायर सेकेण्डरी के प्राचार्य फॉदर लिंगो मैथ्यू ने स्कूल के इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम क्रमशः 92% एवं 100% रहा । शासकीय हाईस्कूल परसदा का कुल परीक्षा परिणाम 85% एवं जंजगिरी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का परिणाम 100% तथा हिन्दी माध्यम का95% रहा। वहीं बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम में समान रूप से 95% परीक्षा परिणाम सुखद अनुभूति प्रदान करता है । इस उपलब्धि पर नगर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य नागरिकों, व्यापारी बंधुओं, साहित्यिक संस्थाओं द्वारा शिक्षकों अभिभावकों एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई ।

विज्ञापन 

   

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...

पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्याें हेतु 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत

दुर्ग, 19 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है