अम्लेश्वर : विकास खंड पाटन अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय पाहंदा (अ) में हो रहा है स्कूल का जिर्णोद्धार जिसमें समय में कार्य नही होने की जानकारी सामने आई है । आपको बता दें कि स्कूल के मरमत कार्य के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने श्री फल तोड़कर अप्रैल माह में शुभारंभ किया गया था लेकिन काम अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा लगातार की जा रही है।
वही स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है 10 परसेंट काम बचा हुआ है जो अभी तक नहीं हो पाया है। 8 महीने तक काम पूर्ण करने का प्रशासनिक आदेश ठेकेदार को था लेकिन धीमी गति से कार्य होने से कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है बालिकाओं का शौचालय भी पूर्ण नही हो पाया है जिससे बच्चों को असुविधा होती है।
वही आपको एक और जानकारी बता दें की मिडिल स्कूल का भी काम चल रहा है जो अधूरा है बाउंड्री वॉल जैसे काम अभी पूरा नहीं हो पाया है जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने किया था ।वहीं ग्राम पंचायत के उप सरपंच सुरेंद्र साहू ने कहा है कि शीघ्र कार्य को पूर्ण नहीं करने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।
क्योंकि स्कूल खुलने के पहले काम चालू किया गया था और आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है और बच्चों को असुविधा भी हो रही है जिसके शिकायत शासन से करने की बात की है। पाटन के गोठ रिपोर्टर ने इंजीनियर से भी संपर्क किया तो इंजीनियर ने भी बताया कि स्कूल का काम कुछ बचा हुआ है जो एक हफ्ते के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।