टर्मिनेटर ने जीता कुम्हारी राज्य स्तरीय अंडर-14 वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-1 का खिताब

कुम्हारी। टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित हमर कुम्हारी राज्य स्तरीय अंडर-14 वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-1 का फाइनल मुकाबला टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी और एस जे डी राइजर्स बिलासपुर के मध्य शुक्रवार को खेला गया। टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, टर्मिनेटर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सुनिश मौअर ने 29 रन और श्रेयांश कुमार दुबे ने 27 रन बनाए जिसकी बदौलत टर्मिनेटर 37.3 ओवर में 119 रन बनाने में कामयाब रही।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

एस जे डी राइजर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आयुश तोड़ेकर, उत्कर्ष तिवारी और रूपम वैद्य ने 2–2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस जे डी राइजर्स बिलासपुर की टीम से यश ने 16 रन बनाए और उत्कर्ष तिवारी ने 17 रन बनाए इनके अलावा कोई भी खिलाडी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और एस जे डी राइजर्स बिलासपुर की पूरी टीम 21.2 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गई और टर्मिनेटर की टीम ने 60 रनो से यह मैच जीत लिया।
टर्मिनेटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पी आर्यन ने सर्वाधिक 4 विकेट प्राप्त किए। टर्मिनेटर के खिलाडी पी आर्यन को शानदार बॉलिंग प्रदर्शन के लिए फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर टर्मिनेटर से 14 विकेट लेकर पी आर्यन रहे, बेस्ट बैट्समैन जय हिंद क्रिकेट एकेडमी से 215 रन बनाकर आदित्य रहे, बेस्ट कीपर टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के श्रेयांश कुमार दुबे रहे, बेस्ट फिल्डर जय हिंद क्रिकेट एकेडमी के आदित्य मुहारे रहे, प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज टर्मिनेटर के पी आर्यन रहे।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न अतिथि शामिल हुए जिनमे श्री योगेश अग्रवाल जी अभिनेता और समाजसेवी, श्री प्रशांत श्रीवास्तव ,(छत्तीसगढ़ शासन पूर्व राज्य खेल एवं युवा आयोग सदस्य), श्री राजेश्वर सोनकर (अध्यक्ष नगरपालिका कुम्हारी),श्री राजू निषाद (मंडल अध्यक्ष कुम्हारी), श्री लोकेश साहू (नेता प्रतिपक्ष कुम्हारी नगर पालिका),
श्री सचिन गर्ग (सार्थक इस्पात डायरेक्टर),
श्री दर्शन सांखला (फाउंडर रोलबोल), श्रीमती हर्षा साहू (अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित),श्री नितिन नामदेव (चाणक्य लॉ एकेडमी डायरेक्टर और मेंटर),श्री विक्रम शाह ठाकुर जी(अध्यक्ष प्रेस क्लब कुम्हारी) एवं श्री प्रशांत महतो (फाउंडर चरामेति फॉउंडेशन) ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए सभी अतिथियों ने टर्मिनेटर एकेडमी को इस सफल आयोजन की बधाई दी । खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। अपने उद्बोधन में पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि प्रतियोगिता में जो टीम विजयी हुई है उन्हें बधाई लेकिन जो विजयी नहीं हो पाए हैं उन्हें और ज्यादा मेहनत कर भविष्य में बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत मे टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक और एन.आई.एस.क्रिकेट कोच शबाब कुरैशी ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है