1008 कलश शोभायात्रा के साथ शुरुआत होगी तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह

सेलूद 19 अप्रैल। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव, दानवीर भामाशाह जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 20 एवं 21 अप्रेल को पाटन तहसील के ग्राम पतोरा में आयोजित की गई है।
गौरतलब हो कि तहसील साहू संघ पाटन द्वारा विगत 21 वर्षों से सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान दो वर्ष तक आयोजन नही हुआ था। आयोजन को लेकर आयोजनकर्ताओ द्वारा कर्मा महोत्सव एवं विवाह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पाटन तहसील के 99 इकाई में बैठक लेकर शामिल होने आमंत्रित किया गया। विवाह में साहू समाज के अलावा अन्य पिछड़ा जाति वर्ग के स्वजातीय जोड़ा का भी विवाह सम्पन्न होगा। तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा कि इस महायज्ञ में साक्षी बनने के लिये ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। आयोजन की सफलता के लिये सभी वर्ग का सहयोग मिल रहा है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम के बारे में मिडिया प्रभारी किशन हिरवानी ने बतलाया की सामूहिक विवाह में 19 जोड़ो का वैदिक मंत्रोपचार के साथ सहित्यवेदांताचार्य सुकृत शास्त्री द्वारा आदर्श विवाह संपन्न करवाया जाएगा। 20 अप्रेल को दोपहर 2 बजे 1008 कलश के साथ गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के बाद विवाह की रस्म चुलमाटी,तेलमाटी,मायन का कार्यक्रम होगा। कलश शोभायात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रमशीला साहू,अध्यक्षता दिव्या कलिहारी उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग,विशेष अतिथि चंद्रिका साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ,योगेश्वरी साहू जनपद सदस्य,झरना साहू जनपद सदस्य,कविता साहू जनपद सदस्य होंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से प्रथम सत्र में कर्मा महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ शासन,प्रमुख अतिथि तामध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री छ.ग. शासन,अध्यक्षता दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन,विशेष अतिथि राजेंद्र साहू वरिष्ठ सलाहकार जिला साहू संघ दुर्ग, जागेश्वर साहू पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन, अश्वनी साहू पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग,मोनू साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग होंगे।
द्वितीय सत्र आशीर्वाद समारोह शाम 4 बजे आयोजित होगी जिसके मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन,प्रमुख अतिथि अरुण साव उप मुख्यमंत्री छ.ग. शासन,अध्यक्षता नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ,विशिष्ट अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग,विशेष अतिथि डा. दयाराम साहू पूर्व विधायक गुंडरदेही,दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष छ ग हस्तशिल्प बोर्ड, राजेश साहू कार्य. अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, खिलावन साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, कृष्णा साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, पोषण साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग शहर,पुसउराम साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, श्यामलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ धमधा, चंद्रभूषण साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ भिलाई – चरोदा, दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, रुपचन्द साहू जनपद सदस्य अंजिता गोपेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत पतोरा, घनश्याम साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत पतोरा होंगे।
2 बजे बारात स्वागत होगा। साहित्य वेदान्ताचार्य महंत सुकृतदास साहेब शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोपचार के साथ विवाह का रस्म पूरी की जावेगी।

तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ,कार्यकारी अध्यक्ष लालेश्वर साहू ,महामंत्री खेमलाल साहू ने बताया की दो दिवसीय भव्य सामाजिक कार्यक्रम ,सामूहिक आदर्श विवाह ,कर्मा महोत्सव, दानवीर भामाशाह जयंती की पूरी तैयारी गई है सामाजिक पदाधिकारियों को कार्यों का विभाजन कर जिम्मेदार सौंपी गई है। तहसील के सभी स्थानीय साहू समाज से स्वजातीय बंधु महिला पुरुष बच्चे हजारों की संख्या में पहुंचेंगे ,भोजन भंडारा की व्यवस्था की पूरी तैयारी की जा चुकी है ।

मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू,अश्वनी साहू,खेमलाल साहू,धनराज साहू,किशन हिरवानी,कमलेश्वरी साहू,सरिता साहू,हरिशंकर साहू,रविशंकर साहू,गोपेश साहू,किशोर साहू,सरपंच अंजीता साहू,विमला साहू,बुधेश्वर साहू,पारखत साहू,उषा साहू,अर्जुन साहू,रघु साहू,सुकेश्वर साहू,तनुजा साहू,बलराम साहू,सहित अन्य उपस्थित थे।

स्वास्थ शिविर का होगा आयोजन..
साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में दोनों दिवस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ सुरेश साहू के द्वारा लगाया जाएगा। शिविर में स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भिलाई के डॉ.मोनी दीपा शाहा प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ. ए पी सावंत बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉ. तिलेश खुसरो श्वसन रोग विशेषज्ञ,डॉ.संजय कुमार शर्मा डायबिटिक एवं किडनी रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है