जामगांव (एम): पाटन विकास खंड अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तर्रा की प्रथम राष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाड़ी बनी कक्षा 11वी की डिम्पी चंद्राकार। बीकानेर – राजस्थान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा भारोतोलन प्रतियोगिता 2023 – 24 शामिल होगी।
आपको बता कि 25 दिसम्बर से 30 तक होने वाली इस प्रतियोगिता में डिम्पी चंद्रकार हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की प्रतिनिधित्व करेगी।। राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जगह बनाने पर शाला परिवार एवम शाला के प्राचार्य अजय कुमार शर्मा ,पीटीआई टिकेश साहू, तथा शाला विकाश समिति की ओर से डिम्पी को उनके अच्छे प्रर्दशन के लिए बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
वही ग्राम पंचायत तर्रा के सरपंच डॉक्टर योगेश चंद्राकर ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से चर्चा करते हुए बताया कि कु .डिम्पी चंद्राकर छत्तीसगढ़ से बीकानेर राजस्थान के लिए प्रस्थान करेगी और डिम्पी अपने स्कूल अपने गांव अपने माता पिता अपने शिक्षक शिक्षिकाओं का नाम रोशन करने एवं साथ ही साथ ग्राम तर्रा का नाम भारोत्तोलन में राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी और हम अपने ग्राम पंचायत के तरफ से उज्वल भविष्य की कामना के साथ राष्ट्रीय स्तर में भी अच्छे प्रदर्शसन के लिये शुभकसमनाये देते है।