पाटन 20 अगस्त : पाटन में प्रतियोगी परीक्षा हेतु संचालित कोचिंग संस्थान सनशाइन इंस्टीट्यूट की 10 वें स्थापना समारोह कल 21 अगस्त बुधवार को 11 बजे स्वामी आत्मानंद आडोटोरियम पाटन में आयोजित होगी।
इस समारोह के मुख्य अतिथि गण होंगे –
श्री लवकेश कुमार ध्रुव (एसडीएम, पाटन)
श्री आशीष बंछोर (एसडीओपी, पाटन)
श्री मुकेश कुमार कोठारी (सीईओ, जनपद पंचायत पाटन)
श्री चंद्रशेखर कंवर(अतिरिक्त तहसीलदार, पाटन)
श्रीमती शोभा श्रीवास्तव ( प्राचार्य, शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय, पाटन)
श्री सौरभ बाजपेई (सीएमओ, नगर पंचायत पाटन)
इस दौरान सनशाइन इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।