मितानिन की सेवा माता सेवा के समान होती है /खेमिन साहू
सेलद: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेलुद में मितानिन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सभी मितानिनों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भी सम्मान किया गया। सरपंच श्रीमति खेमिन साहू ने सभी बहनों का सम्मान करते हुए कहा कि मितानिन बहनों हमारी माता तुल्य है। जिस प्रकार से मां अपने बेटी, बहु, बच्चे के साथ साथ पूरे परिवार की देखभाल करती है। उसी प्रकार से हमारी मितानिन बहने चौबीसों घंटे पूरी ईमानदारी और निष्ठा सेवाभाव से काम करते रहती है। मितानिनों के सेवाभाव को ही पंचायत के द्वारा सम्मान समारोह के रूप में मनाती है।ऐसे ही काम आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता और सहायिका बहनों के द्वारा भी गाँव मे शिक्षा और स्वास्थ्य का अलख जगाने का काम करते है। सभी बहनों के कार्य को मैं नमन करती हूं। उक्त अवसर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को भेंट प्रदान कर सम्मान किया गया।
जिसमे श्रीमति मिथिला वर्मा, मितानिन श्रीमति सुनीता वर्मा, सुनीता कुर्रे, सुधा देशमुख, चित्रेखा साहू, दुकालहीन जांगड़े, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति प्रेमलता बंजारे, सुरेखा ठाकुर, सरस्वती साहू, पूर्णिमा बंछोर , गायत्री बंछोर, कुंजना जांगड़े, सहायिका श्रीमति यामिनी जांगड़े, अंजली जोशी, रश्मी ठाकुर, सुभद्रा मारकंडे, मालती चक्रधारी, गौरी ठाकुर का सम्मान किया गया। साथ ही श्रीमति खेमिन साहू सरपंच , पंचायत सचिव राहुल साहू, सुश्री रेणुका कुर्रे रोजगार सहायक, विकास बारले, सरस्वती ठाकुर उपस्थित रहे।