अम्लेश्वर 08 मार्च : उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा पाटन मे बी.एस.सी (उद्यानिकी) तृतीय वर्ष मे अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर मे गंभीर रूप से घायल एक जरूरतमंद को तत्काल ब्लड के आवश्यकता पड़ने पर ब्लड देकर जान बचाई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गागेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे निरंतर रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंदों को ब्लड दिया जाता हैं एवं सड़क दुर्घटना मे घायल लोगों को जरूरत पड़ने पर तत्काल निशुल्क रक्तदान किया जाता हैं, डॉ राजपूत सभी युवा साथियों से रक्तदान करने के लिये अपील किया.इस सराहनीय कार्य के लिये महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अमित दीक्षित एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ पी के सांगोंडे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।