रानीतराई 08 : दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू ने मातृ शक्तियों को दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
श्रीमती कल्पना नारद साहू ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि मातृ शक्ति के सम्मान में भाजपा की सरकार हमेशा खड़ी रहती है। आज मातृ शक्तियों को सम्मान स्वरूप ₹1000 की राशि उनके खाते में डाली जा रही है। महिला दिवस पर भाजपा सरकार की ओर से गिफ्ट है लगातार जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है तब से लेकर के आज तक महतारी वंदन के रूप में मातृ शक्तियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जो अपने आप में सारहणीय कार्य है। आज महतारी वंदन की 13 वीं किस्त खाते में डाली जा रही है।