तर्रा 19 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में युवा नेता सरपंच प्रत्याशी प्रकाश चंद्राकर को मिल रहा है भारी जनसमर्थन।
श्री चंदकार ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप मुझे सरपंच प्रत्याशी बनाया गया है।ग्रामीणों का भरपूर आशीर्वाद मुझे मिल रहा है माता, बहनों बुजुर्गों को कहना है। “हम नेता नही बेटा चुनेंगे” वही युवाओं का कहना है कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए युवा सरपंच जितना जरूरी है।
प्रकाश चंद्राकर बहुत ही सरल सहज और मिलनसार कर्मठ सरपंच प्रत्याशी है। गली गली में नारा है गिलास छाप हमारा है नारा के साथ मतदाता गिलास छाप में मुहर लगाने का मन बना लिया है। सरपंच बनते ही केंद्र और राज्य सरकार के योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे।