जामगांव आर 21 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलौदी के सरपंच बने हुकुमचंद निषाद।आपको बता दें श्री निषाद पूर्व मछुवा कल्याण बोर्ड देव कुमार निषाद के बड़े भाई है।
हुकुमचंद निषाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम बेलौदी में सबके सहयोग से विकास कार्य किया जाएगा। शासन के योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य है।श्री निषाद ने आगे कहा कि मैं जन भावनाओं के अनुरूप सरपंच बना हूं। मैं गांव के समस्त देवतुल्य मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। आभार रैली में जगह जगह गांव में सरपंच हुकुम निषाद का आरती उतार कर बधाई दी गई।