कुम्हारी 10 जून : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसदा रेल्वे फाटक से रेल लाइन तक किनारे किनारे बने सड़क जो चंदनडीही होते हुए रायपुर एवं कुम्हारी टोल प्लाजा को क्रास कर नगर में प्रवेश करता है उसी मार्ग पर रेल्वे लाईन बृज के पास बने पुलिया अधुरा बना हुआ है, जो साल भर से किसी भी जिम्मेदार को नजर नहीं आ रहा है।
आपको बता दे कि साल भर पहले उक्त सड़क चौड़ीकरण होने के बाद कार्य पूर्ण कर ठेकेदार अधुरा पुलिया छोड़ कर चले गए है। किस कारण से उक्त कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है ये तो पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार को ही पता होगा लेकिन आम नागरिक इस समस्या से गुजर रहा है, किसी को आम नागरिक के आवागमन के चिंता क्यों नहीं है। कारण जो भी हो जल्द ही पुलिया का निर्माण कार्य शुरू पूर्ण करना चाहिए। जिससे लोगो को आवागमन में सुविधा हो। राज्य में सत्ता परिवर्तन हुए 6 माह हो गया है फिर भी अधूरे निर्माण की ओर ज़िम्मेदार की का ध्यान नहीं है। राहगीर हो रहे है परेशान।
आपको जानकारी होगा की पिछले बरसात में लोगो को बहुत ज्यादा तकलीफ हुई है कई बार पुलिया के नीचे से बने एप्रोच रोड में गाड़ी फंसी है जिससे आवागमन प्रभावित हुई है।इस वर्ष भी यही स्थिति बनने वाली है क्योंकि आज भी पुलिया का निर्माण अधुरा नजर आ रहा है और जिम्मेदार मौन साधे हुए है।