दुर्ग जिला अंतर्गत थाना पाटन में दिनांक 01.03.2024 को प्रार्थी एवन निषाद निवासी बठेना रोड सिकोला में दिनांक 29.02.2024 के दोपहर उसके ढाबा के सामने से उसके पाले हुये 01 नग बकरा, एवं 01 बकरी कीमती 30000/- रूपये को अज्ञात चार कार सवार लडको द्वारा दिन दहाडे चोरी कर कार में ले जाने जिसका फुटेज उसके ढाबा में लगे सीसी कैमरे में कैद होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना पाटन में अपराध कायम कर विवेचना की गई।
दौरान विवेचना के सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपीयों की धर पकड के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार एवं श्री श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अनुराग झा के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्रीमान देवांश सिंह रौठार के नेतृत्व में चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गंभीरता से लेते हुये निरीक्षक राजेन्द्र यादव , थाना स्टाफ एवं एसीसीयू की टीम के साथ फुटेज को लोगों को दिखा कर मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर संदेही समीर मानिकपुरी, आर्शीर्वादम मानवेल , अशरफ कुरैशी को कार आई 20 सीजी 11 ई 1376 के साथ रंगे हाथ पकड कर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर संदेहियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियों के द्वारा बताया गया कि निषाद ढाबा के पास बठेना रोड पाटन से चुराये गये 01 नग लाल रंग की बकरी एवं 01 नग सफेद रंग के बकरा को भनपुरी जिला रायपुर निवासी शेख सुलतान के पास 16000/- रू. में बेच दिये है बिक्री रकम को आपस में बाट लिये है एवं बिक्री रकम का 5500/-रू0 बचा होना बताये उनके बताये अनुसार शेख सुलतान को पकड़ कर पूछताछ करने पर बकरा बकरी को खरीदना स्वीकार करते हुये उसे तेलीबांधा निवासी शेख हफीज के बाद 18000/-रू. में बेचना बताया जो शेख सुलतान के पास से एक लाल रंग की बकरी एवं शेख हफीज के पास से एक सफेद रंग का बकरा बरामद किया गया है आरोपीयों के विरूद्ध अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाती है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र यादव, और थाना स्टाफ प्र.आर. 1141 आर.क्रं. 1632, 396, 885, 1625, 67 एवं एसीसीयू के सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र.आर. रोमन सोनवानी आर. अश्वनी यदु, मेघराज चेलक, अजय ढीमर, राजकुमार चंद्रा, पंकज कुमार की सहराहनीय भूमिका रही है।
क्रं0 अप0क्रं0/धारा नाम आरोपी जप्ती
1 अपराध क्रं. 58/2024
धारा 379,34,411 भादवि,
चोरी के अभियुक्त – 1. समीर मानिकपुरी पिता स्व. स्वरूप कुमार उम्र 22 वर्श सा.
महिला समिति के पीछे चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ.ग.
2. अषरफ कुरैषी पिता मोहम्मद सलीम कुरैषी उम्र 20 वर्श सा.
षिवाजी चैक चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ.ग.
3. आर्षीर्वादम मानवेल पिता ई एस मानवेल उम्र 23 वर्श सा.
नवीन नगर चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ.ग.
खरीददार – 4. मोहम्म्द सुलतान कुरैषी पिता मरहुम अब्दुल कलाम उम्र 22 वर्श सा.
रामेष्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.
5. षेख हफीज पिता मरहुम षेख वहीद उम्र 38 वर्श सा. ताज चैक
मौली माता मंदिर पानी टंकी के तेलीबांध थाना तेलीबांधा जिला
रायपुर छ.ग.
1. बकरा, बकरी कीमती
30,000/-रू.
2. नगदी रकम 5,500/-रू
3.कार-कि0 500000/-रू0 ,
4.कुल जुमला कीमती
535500/- रूपये।